जी-20 के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए तैयार हो रहा शुवालकुची

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
गुवाहाटी । कामरूप (ग्रामीण) जिले के वस्त्रनगरी शुवालकुची में जी-20 के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की गयी हैं। जी-20 के प्रतिनिधि 4 फरवरी को वस्त्रनगरी शुवालकुची का दौरा करेंगे। वह असम के स्वाभिमानी एवं पश्चिम के मैनचेस्टर के नाम से मशहूर शुवालकुची के कपड़ा उद्योग का दौरा करेंगे।
कामरूप (ग्रामीण) जिला प्रशासन की पहल पर वस्त्रनगरी शुवालकुची के प्रवेश द्वार के सामने जी-20 के प्रतिनिधियों के स्वागत की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। प्रतिनिधि शुवालकुची के बुनकरों के बनाए गए कपड़ों को खरीद सकेंगे।
इसके मद्देनजर असम सरकार के कई विभागों के साथ-साथ स्थानीय कपड़ा उद्योग से जुड़े कई व्यापारियों के 16 कपड़ा स्टॉल होंगे। असम सरकार के पर्यटन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में शुवालकुची वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देने और बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।