बागेश्वर धाम के शास्त्री को सूरत में भेंट की जाएगी चांदी की बनी गदा

 बागेश्वर धाम के शास्त्री को सूरत में भेंट की जाएगी चांदी की बनी गदा

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

अहमदाबाद। बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री को सूरत के कार्यक्रम में 1161 ग्राम चांदी से बना गदा भेंट किया जाएगा। यह गदा सूरत के एक कपड़ा उद्यमी सांवर प्रसाद बुधिया ने बनवाया है। इस पर करीब 1.25 लाख रुपये की लागत आई है।

सूरत के एक कपड़ा उद्यमी सांवर प्रसाद बुधिया ने सूरत के खुशालदास ज्वैलर्स ने 15 दिन में यह चांदी की गदा तैयार कराई है। इस गदा को चार विशेष कारीगरों ने हाथ से तैयार किया है। हनुमानजी को गदा बहुत प्रिय है और यह उनका शस्त्र है।

सूरत के लिंबायत स्थित नीलगिरी ग्राउंड में बागेश्वरधाम के धीरेन्द्र शास्त्री की आगामी 26 और 27 मई को दो दिवसीय दिव्य दरबार आयोजन होना है। इसके लिए आयोजन समिति जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है।

गर्मी को ध्यान में रखते हुए विशाल पंडाल बनाया जा रहा है, जहां पंखे से लेकर ठंडा पानी की व्यापक व्यवस्था की जा रही। वाहनों की बड़ी संख्या में मौजूदगी को देखते हुए विशाल पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

प्रदेश अध्यक्ष के हाथों गदा भेंट करने की हमारी इच्छा : सांवरप्रसाद बुधिया

कपड़ा उद्यमी सांवर प्रसाद बुधिया ने बताया कि हनुमानजी मंदिर के पुजारी बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री महाराज सूरत की भूमि पर प्रथम बार आ रहे हैं। हनुमानजी की गदा पहचान है, उनका शस्त्र है। मन में विचार आया कि हनुमान जी के भक्त को गदा भेंट की जाए। यह गदा पूरे सूरत की ओर से सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल अर्पण करें, यह हमारी इच्छा है।

Share this story