वरिष्ठ पत्रकार राकेश दुबे को साने गुरुजी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार

वरिष्ठ पत्रकार राकेश दुबे को साने गुरुजी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

मुंबई। वरिष्ठ पत्रकार राकेश विजयनाथ दुबे को साने गुरुजी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महाराष्ट्र सरकार की ओर से बांद्रा के रंग शारदा सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में दिनांक 23 मार्च 2023 को "साने गुरुजी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार- 2020-21 के लिए राकेश दुबे को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक आशीष शेलार, फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा, भजन गायक अनूप जलोटा, वरिष्ठ साहित्यकार चित्रा मुद्गल, बाल साहित्यकार डॉ. विकास दवे, डॉ. कन्हैया सिंह, श्रीधर पराडकर, अभिनेता मनोज जोशी समेत साहित्य, पत्रकारिता, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र की हस्तियां मौजूद थीं।

पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राकेश दुबे को इससे पहले भी कई सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। पिछले दिनों महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के हाथों उन्हें एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। राष्ट्रीय हिंदी दैनिक जनसत्ता में 12 वर्षों तक विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले और दैनिक समाचारपत्र प्रातःकाल के मुंबई संस्करण को शुरू करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राकेश दुबे का मुंबई और देश के विभिन्न समाचारपत्रों और पत्रिकाओं के संपादन तथा वेबपोर्टल आदि शुरू करने में मुख्य योगदान रहा है। राकेश दुबे वेबपोर्टल साहित्य गंगा के कार्यकारी संपादक हैं। कई पुस्तकों के लेखक राकेश दुबे की स्तंभकार और मीडिया प्रोफेशनल के तौर पर भी ख्याति है।

Share this story