तीन सौ बोतल कफ सिरफ के साथ पुलिस ने दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 तीन सौ बोतल कफ सिरफ के साथ पुलिस ने दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

किशनगंज। सदर थाना की पुलिस ने एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में कोडीन युक्त प्रतिबंधित तीन सौ कफ सिरफ के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम दोनों आरोपियों को रविवार की देर शाम मोहिद्दीनपुर के पास से गिरफ्तार किया है।

पकड़ा गया आरोपी भरत कुमार साह चरकपारा, रौटा पूर्णिया व मो० हसीब रहमान लोहगाडा का रहने वाला है। जब्त सिरफ BR37GA 3580 में लोडकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने बोलेरो पिकअप वाहन भी जब्त किया है।

एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव ने आज बताया कि पुलिस कोगुप्त सूचना मिली थी कि शहर में नशे के कारोबारी नशे के इस्तेमाल के लिए प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ लाने वाले है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर को भी सूचना दी और चेकिंग अभियान शुरू किया गया। चेकिंग के दौरान मोहिद्दीनपुर के पास एक बोलेरो पिकअप वाहन रोका गया। आशंका होने पर जांच की गई तो प्रतिबंधित कफ सिरफ बरामद किया गया। पुलिस पकड़ाये व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।

Share this story