अब प्रत्येक माह होगी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

अब प्रत्येक माह होगी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

बेगूसराय । बेगूसराय में सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात के लिए प्रशासन ने कई निर्णय लिए हैं। मंगलवार को डीएम-सह-जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है।

पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा के दौरान एनएचएआई के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सड़क सुरक्षा मानक के अनुसार एनएच-31 में सिमरिया से खगड़िया तक रिफ्लेक्टिव रोड मार्किंग साइन बोर्ड, रोड स्टेटस, जेब्रा क्रॉसिंग एवं स्पीड लिमिट आदि से संबंधित साइनेज लगा दिया गया है।

पथ निर्माण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि नगर क्षेत्र के अंदर आवश्यक रिपेयरिंग का कार्य कराने के साथ ही शहर के जो पथ प्रमंडलाधीन हैस पर रोड मार्किंग, जेब्रा क्रॉसिंग एवं साइनेज का अधिष्ठापन करा दिया गया है।

डीएम ने नगर क्षेत्र के महत्वपूर्ण लैंडमार्कों के संबंध में साइनेज लगवाने का निर्देश पथ निर्माण प्रमंडल को तथा एनएचएआई के प्रतिनिधि को एनएच-31 के कुछ प्रमुख स्थलों पर जिले के महत्वपूर्ण अस्पतालों का दूरभाष नंबर से संबंधित साइनेज लगवाने का भी निर्देश दिया।

समीक्षा के दौरान एनएचएआई के प्रतिनिधि को एनएच के किनारे नाला निर्माण से संबंधित कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने, बुडको के प्रतिनिधि को शहर अंदर कराए जाने वाले कार्यों को जिला प्रशासन के सहयोग से शीघ्र पूरा करने, विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को नगर आयुक्त से समन्वय स्थापित कर नगर में शिफ्ट किए जाने लायक विद्युत खंभों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
 

Share this story