एमएसयू के स्कॉलर को स्वीडन में शोध के लिए आमंत्रण मिला

 एमएसयू के स्कॉलर को स्वीडन में शोध के लिए आमंत्रण मिला

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

वडोदरा। महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बरोडा (एमएसयू) फार्मेसी फेकल्टी के रिसर्च स्कॉलर करण जोशी को स्वीडन के स्टॉकहोम स्थित केरोलिन्स्का इंस्टीट्यूट में शोध कार्य के लिए आमंत्रित किया गया है। डॉ. प्रशांत आर मुरुमकर के मार्गदर्शन में करण जोशी पीएचडी कर रहे हैं। साथ ही उन्हें पीएचडी के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठित फेलोशिप स्कॉलरशिप मिली है।

करण आगामी दिनों में स्वीडन के स्टॉकहोम स्थित केरोलिन्स्का इस्टीट्यूट में डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरोबॉयोलॉजी, केयर साइसेंस एंड सोसायटी अंतर्गत सेंटर फॉर अल्जाइमर रिसर्च में डिजाइन एंड डेवलपमेंट ऑफ सम एंटी-अल्जाइमर एजेंट प्रोजेक्ट पर काम करेगा। केरोलिन्स्का इस्टीट्यूट विश्व के श्रेष्ठ मेडिकल संस्थानों में नामांकित है। वर्ष 2021 के दौरान दवा के क्षेत्र में विश्व भर में 6ठां स्थान मिला था।

खास बात है कि यह वही संस्था है जहां से केरोलिन्स्का संस्था की नोबल एसेंबली हर साल फिजियोलॉजी अथवा मेडिसिन का नोबल पुरस्कार देती है। फार्मेसी फैकल्टी में डॉ प्रशांत मुरुमकर के शोध समूह और डॉ शोरी की लैब 2017 से कई एंटी-अल्जाइमर एजेंट विकसित करने के लिए सहयोग देने का काम कर रही है।

Share this story