मोदी कैबिनेट के मंत्री आरके सिंह आरा से हारे:लालू की बेटी मीसा भारती,चिराग, मांझी जीते, पवन सिंह हारे

मोदी कैबिनेट के मंत्री आरके सिंह आरा से हारे:लालू की बेटी मीसा भारती,चिराग, मांझी जीते, पवन सिंह हारे

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

पटना । बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए काउंटिंग जारी है। एक बार फिर से बिहार में नीतीश कुमार का जलवा बरकरार है। बीजेपी को कुछ सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। वहीं लालू यादव का भी दम दिख रहा है। सीटों के उलटफेर के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश से एक अणे मार्ग पहुंचकर मुलाकात की है।

आरा से मोदी कैबिनेट के मंत्री आर के सिंह चुनाव हार गए हैं। लेफ्ट के सुदमा सिंह ने उन्हें पटखनी दी है। वहीं पाटलिपुत्र से लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने जीत दर्ज किया है।

मोहिउद्दीन नगर में काउंटिंग सेंटर में उनकी ड्यूटी लगी थी मतगणना के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल भेजा गया । जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इन्हें समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में रिजर्व में रखा गया था। वो माइक्रो आब्जर्वर के रूप में तैनात किए गए थे।

गया से मांझी वाल्मिकी नगर से सुनील कुमार, पश्चिमी चंपारण से संजय जायसवाल और हाजीपुर से चिराग पासवान ने जीत दर्ज की है। काराकाट से निर्दलीय चुनाव में उतरे पवन सिंह चुनाव हार गए हैं। यहां से इंडी गठबंधन के राजा राम जीत दर्ज की है।

दरभंगा से एनडीए प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर जीते

दरभंगा में गोपालजी ठाकुर ने 178156 मतों से जीत दर्ज की है। उन्होंने इंडी गठबंधन के ललित यादव को मात दी है।

 

Share this story