कोरबा : जिले में छत्तीसगढ़ बंद का दिखा मिला जुला असर

कोरबा : जिले में छत्तीसगढ़ बंद का दिखा मिला जुला असर

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

कोरबा। बेमेतरा जिले के साजा में जिस तरह से एक 22 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया उसे लेकर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हो रहे है। भाजपा के साथ ही हिंदूवादी संगठनों ने इस संवेदनशील मुद्दे को लेकर बंद का आह्वान किया जिसका कोरबा में मिला जुला असर देखने को मिला। सुबह के समय सभी दुकान स्वफूर्त खुली नजर आई जिसे प्रदर्शनकारी बंद कराते नजर आए।

जानकारी के अनुसार दो समुदाय के बीच हुए विवाद के बाद जिस तरह से एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई उसके विरोध की आग पूरे प्रदेश में फैल चुकी है।

बेमेतरा जिले के साजा क्षेत्र में सामने आई इस हत्याकांड को लेकर भाजपा के साथ ही हिंदूवादी संगठन जमकर विरोध कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के साथ ही बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार को बंद का आह्वान किया।

बंद को सफल बनाने भाजपा के साथ ही बजरंग दल,शिव सेना,विश्व हिंदू परिषद् के अलाव बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरे और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ ही स्कूल और पेट्रोल पंप को बंद कराते नजर आए।

Share this story