गुलमर्ग में रास्ता भटके तेलंगाना के एक परिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बचाया

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
बारामूला। बारामूला जिले के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में रास्ता भटक गए तेलंगाना के एक परिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बचाया है।
पुलिस ने बताया कि गंडोला की सवारी के बाद तीन वयस्क और चार बच्चे रास्ता भटक गए थे। उन्होंने कहा कि पर्यटक परिवार रिसॉर्ट पहुंचा और कांगडोरी गुलमर्ग के लिए गंडोला की सवारी के लिए गया। उन्होंने कहा कि गंडोला फेज सेकेंड लौटने के दौरान वे रास्ता भटक गए और कांगदूरी इलाके में फंस गए।
इसके तुरंत बाद एटीवी (ऑल-टेरेन व्हीकल्स) और पोनीवालों की सहायता से पुलिस बचाव दल ने कांगडोरी क्षेत्र में पर्यटकों को खोजा। उन्होंने कहा कि आखिरकार हम पर्यटक परिवार के स्थान पर पहुंचे और उन्हें इलाके से निकालकर सुरक्षित गुलमर्ग वापस ले आए।
पर्यटक परिवार ने समय पर मदद के लिए बारामूला पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।