बिहार के मोतिहारी पुलिस लाइन में जवान ने सिर में गोली मारी की आत्महत्या
Apr 30, 2023, 16:07 IST

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
पूर्वी चंपारण । बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के हेड क्वार्टर मोतिहारी पुलिस लाइन में शनिवार देर रात एक सिपाही ने अपने सरकारी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना ना देर रात 2:00 बजे के करीब हुई।जब उक्त जवान ने अपने सिर में गोली मारी ली।नतीजतन मौके पर ही उसकी मौत हो गई।मृतक की पहचान शंभू नामक पुलिस जवान के रूप में हुई है।जो कि नालंदा जिले के सिलाव थाना अंतर्गत नेपुरा गांव का रहने वाला था। एसपी कांतेश कुमार मिश्र के आदेश के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
नगर थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।