जगदलपुर : संसदीय सचिव ने नगरनार स्टील प्लांट का संचालन गैर सरकारी संस्था को नहीं देने का अनुरोध किया
 

जगदलपुर : संसदीय सचिव ने नगरनार स्टील प्लांट का संचालन गैर सरकारी संस्था को नहीं देने का अनुरोध किया

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

जगदलपुर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर नगरनार स्टील प्लांट के लिए वर्तमान में संचालित बोली से उद्योगपति गौतम अदाणी व उनकी किसी भी कंपनी/ फर्म को बाहर रखने की मांग की है। साथ ही, बस्तर क्षेत्र के 40 लाख लोगों की भावनाओं का सम्मान करने का सुझाव देते निर्माणाधीन स्टील प्लांट का संचालन किसी भी गैर सरकारी संस्था को नही देने का अनुरोध किया है।

पत्र में जगदलपुर विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने लिखा है कि 24 जनवरी को अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के द्वारा उद्योगपति गौतम अदाणी की व्यापारिक कंपनियों को लेकर जो खुलासा किए गए हैं, उससे न केवल विश्व में उनकी रैकिंग घटी है, अपितु भारत की प्रतिष्ठा भी प्रभावित हो रही है।

गौतम अदाणी, उनके संबंधियों व कंपनियों को लेकर रोजाना ही नए-नए खुलासे हो रहे हैं। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दल इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग को लेकर आन्दोलित हैं। श्री अदाणी की कंपनियों में नियम व प्रक्रिया विरुद्ध भारतीय स्टेट बैंक समेत अन्य सरकारी बैंकों व भारतीय जीवन बीमा निगम से भारी रकम निवेशित करने के आरोप भी लग रहे हैं।

इन सब आरोपों के परिप्रेक्ष्य में नगरनार स्टील प्लांट के लिए होने वाली बोली से उनसे सम्बद्ध कंपनियों को पृथक करना सर्वथा उपयुक्त होगा।

Share this story