आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग को पूरा नहीं करा पाए तो वोट मांगने नहीं आएंगे : टीएस सिंहदेव

 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग को पूरा नहीं करा पाए तो वोट मांगने नहीं आएंगे : टीएस सिंहदेव

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

जगदलपुर । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के 24 दिनों से हड़ताल पर रहने से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन बंद हो गया है। कांग्रेस की जनघोषणा पत्र में किये गये वादे के चार वर्ष बाद भी मांगों के पूरा नहीं होने से नाराज कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को अपनी छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए इसे पूरा करने की बात कही।

कार्यकर्ताओं की बातों को सुनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि उन्होंने अब तक इन मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश को चार बार पत्र लिख चुके हैं। आने वाले दिनों में एक बार फिर से इस मामले को लेकर बात करेंगे। इसके साथ ही मंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि वे उनकी मांग को पूरा नहीं करा पाए तो अगली बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए नहीं आएंगे।

उल्लेखनीय है कि हड़ताल के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन बंद होने को लेकर शासन से जारी आदेश के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कार्यकर्ताओं को बुधवार को कार्यालय में बुलाया। इसके बाद उनसे केंद्रों के संचालन को लेकर केंद्रों की चाबी मांगी।

प्रदेश महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष प्रेमबती नाग ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक चाबी देने से कार्यकर्ताओं ने इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि शासन से आदेश जारी होने के बाद अब तक कोई नोटिस आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को नहीं दिया गया है।

Share this story