Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
देहरादून। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तराखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए मांग की है कि सोमवार को भी सत्र चलाया जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझ कर सोमवार को सत्र नहीं चलाती।
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को मीडिया से मुखातिब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तो प्रदेश सरकार के सत्र का समय काफी कम होता है। दूसरी तरफ सरकार ना तो जन सरोकारों से जुड़े मुद्दे उठाती है और ना ही सोमवार को सत्र चलाया जाता है।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को चाहिए कि वह सोमवार के दिन भी सत्र को चलाए मैं पिछले 5 सालों से लगातार इस बात को उठा रहा हूं कि सदन सोमवार को भी चलना चाहिए क्योंकि मुख्यमंत्री से संबंधित विभाग सोमवार के दिन उठाए जाते हैं और पिछले 6 साल से सदन सोमवार के दिन नहीं चलाया जा रहा है और सदन सोमवार को उस दिन बुलाई जाती है जिस दिन कंडोलेंस हो ताकि कंडोलेंस के बाद प्रश्नकाल ना चल सके।
Share this story