मजबूत सहकारी सरंचना के कारण सर्वाधिक लाभ लेगा गुजरात: भूपेन्द्र पटेल

मजबूत सहकारी सरंचना के कारण सर्वाधिक लाभ लेगा गुजरात: भूपेन्द्र पटेल

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

अहमदाबाद। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गुरुवार को गांधीनगर में पत्रकारों से बातचीत में केन्द्रीय बजट को देश के अमृतकाल का रोडमैप बताया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2023-24 के केन्द्रीय बजट में सभी क्षेत्रों और वर्गों का समावेश किया है। बजट में गुजरात को बहुत फायदा होगा।मजबूत सहकारी संरचना के कारण गुजरात को सर्वाधिक लाभ होगा। केन्द्र सरकार के बजट से प्रेरणा लेकर आगामी दिनों में गुजरात का बजट पेश किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत विश्व का 5वीं आर्थिक महासत्ता बना है। भारत को विश्व गुरु, आत्मनिर्भर और टिकाऊ विकास के साथ राष्ट्र आगे बढ़े, इस दिशा में यह बजट ले जाएगा। सामान्य व्यक्ति से लेकर गरीब, वंचित, शोषित, किसान, महिला, युवा और वरिष्ठ नागरिक समेत सभी वर्ग का इस बजट में ध्यान रखा गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट पेश हुआ है। बजट में तीन मुख्य आधार पर विशेष ध्यान रखा गया है जिसमें आर्थिक विकास को गति देने, फिस्कल मैनेजमेंट और सामाज के हरेक वर्ग का ध्यान रखते हुए विकासलक्षी बजट बनाया गया है।

7 आधारों पर टिका है बजट

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार का यह बजट सात आधारों पर टिका अमृतकाल का बजट है। इसमें समावेशी विकास, समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का लक्ष्य, इन्फ्रास्ट्रक्टचर और इन्वेस्टमेंट, यूथ पावर, ग्रीन ग्रोथ, क्षमता उजागर करने और फाइनेंशियल इन्फ्रास्ट्रक्चर का समावेश है।

विकासलक्षी और आत्मनिर्भर के साथ राष्ट्र को विकसित राष्ट्र की ओर ले जाने का रोडमैप दर्शाता यह बजट है। गुजरात को इससे खूब फायदा होगा। गुजरात में गिफ्ट सिटी, लेब्रोन डायमंड, पशुपालन से लेकर डेयरी उद्योग तक फायदा मिलेगा।

सहकारी क्षेत्र में गुजरात आगे

गन्ने के किसान और सरकारी चीनी मंडलियों को 10 हजार करोड़ रुपए का फायदा होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि कैपिटल इन्वेस्टमेंट में 33 फीसदी, आवास योजना में 66 फीसदी वृद्धि की गई है। गुजरात इसका सम्पूर्ण रूप से लाभ लेकर आगे बढने का प्रयत्न करेगा।

गुजरात में सहकारी संरचना सबसे मजबूत है, इसके कारण बजट का सर्वाधिक फायदा गुजरात को मिलेगा। देश के अन्य सभी राज्यों से गुजरात को सर्वाधिक मैचिंग ग्रांट मिलता है। सभी क्षेत्रों जैसे कि नल से जल योजना, हाउसिंग, ग्रामीण हाउसिंग में फंड प्राप्त हुआ है।

Share this story