विज्ञान दिवस पर इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र-छात्राओं को डीएम ने किया सम्मानित

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
सहरसा। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय में मंगलवार को विज्ञान प्रतियोगिता मे सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विज्ञान विषय में अभिरुचि रखने वाले सातवीं आठवीं एवं नौवीं कक्षा के छात्रों को सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
मेधावी छात्रों के चयन हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी पटना के तत्वावधान में सर सी वी रमन टैलेंट सर्च इन साइंस प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन पूरे राज्य में कराया गया।
सहरसा जिले के लिए गर्व की बात है कि अल्प दृष्टि से ग्रस्त दिव्यांग छात्र स्पर्श केसरी जिन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। वही 10 छात्रों में से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को वीसीएसटी पटना के परिसर में पुरस्कृत किया गया है।
वहीं शेष छात्र को महाविद्यालय में सम्मानित किया गया। छात्रों को पुरस्कृत करने जिलाधिकारी आनंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। जिलाधिकारी ने अत्यंत ही प्रेरक शब्दों में छात्रों को आगे बढ़ने के रास्ते पर प्रकाश डालकर प्रोत्साहित किया। उनके द्वारा सर सी वी रमन द्वारा किए गए महान खोज रमन प्रभाव की अति सरलता से व्याख्या की। एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं छात्रों को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्थान के प्राचार्य डॉ रामचंद्र प्रसाद की दिशा निर्देश में नोडल पदाधिकारी मिथिलेश कुमार द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक एवं अन्य उपस्थित थे।