डीएम एवं एसपी ने निरीक्षण कर सभी बूथों का लिया जायजा,शांतिपूर्वक मतदान संपन्न

#ब्रेकिंग न्यूज इन हिंदी #Breaking News#बिग ब्रेकिंग न्यूज इन हिंदी #ब्रेकिंग न्यूज #न्यूज इन हिंदी #लेटेस्ट हिंदी न्यूज #हिंदी न्यूज लाइव#इंडिया न्यूज#उत्तर प्रदेश न्यूज#हिंदी न्यूज अपडेट्स#लेटेस्ट हिंदीन्यूज#Newspoint24.com# Breaking News in Hindi #Breaking News#Big Breaking News in Hindi #Breaking News #News in Hindi #Latest Hindi News #Hindi News Live #India News #Uttar Pradesh News #Hindi News Updates #Latest HindiNews #Newspoint24.com #  मधेपुरा लोकसभा निर्वाचन#डीएम#शांतिपूर्वक मतदान

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

सहरसा । मधेपुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीसरी चरण में मंगलवार को सभी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान कराये जा रहे हैं।

वही भयमुक्त निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सभी बूथों पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है।इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी वैभव चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु द्वारा कहरा, महिषी,नौहट्टा, सिमरी बख्तियारपुर एवं सोनबरसा विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों का निरीक्षण कर जायजा लिया । साथ ही पदाधिकारी ने मतदाताओं से शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील करते रहे।

उन्होंने सभी बूथों का निरीक्षण करते हुए मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपनी भागदारी सुनिश्चित करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने बताया सभी मतदान केंद्र पर पारा मिलिट्री फोर्स एवं बीएमपी सहित अन्य पुलिस बल की तैनाती की गई है।

 

Share this story