जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर पीएम के नाम मांग पत्र एमपी को सौंपा
 

 जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर पीएम के नाम मांग पत्र एमपी को सौंपा

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

अररिया । देशव्यापी सांसद संवाद कार्यक्रम के तहत जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार की अगुवाई में फारबिसगंज के एक निजी होटल में अररिया सांसद प्रदीप सिंह संग संवाद कर आगामी 29 अप्रैल को प्रस्तावित दिल्ली मार्च में शामिल होने का निमंत्रण दिया और प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित मांग पत्र सौपा।

इस बात की जानकारी संवाद कार्यक्रम में शामिल प्रदेश मार्ग दर्शक सुनील मिश्रा, प्रदेश सचिव सुबोध मोहन ठाकुर, प्रदेश कोषाध्यक्ष मृणाल शेखर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल प्रियदर्शी, सुकांत आदर्श,जिला संयोजक योगेश मंडल, जिला सचिव विभाष झा ने संयुक्त रूप से दी।

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि देश मे जनसंख्या के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए एक मात्र उपाय है देश मे जनसंख्या नियंत्रण कानून शीघ्र लागू हो, इस हेतु जनसांख्यकी असंतुलन के कारण देश पर मंडराते गम्भीर खतरा पर रोकने हेतु देश मे सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ करने को लेकर पीएम के नाम संबोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र देश भर के सांसदों साथ अररिया सांसद श्री सिंह को मांग पत्र सौपा गया है। मौके पर फाउंडेशन के समीर मिश्रा, जनार्दन झा, नीरज कुमार झा आदि अनेकों सदस्य मौजूद थे।
 

Share this story