कटिहार में अपराधियों ने एक युवक की गला रेतकर की हत्या
Fri, 10 Mar 2023

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
कटिहार । जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नजरा चौकी के पास बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। युवक की पहचान बरारी प्रखंड के बड़ी भैसदीरा निवासी 45 वर्षीय रामचंद्र सिंह रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते रात्रि रामचंद्र सिंह को कुछ लोगों ने घर से बुलाकर फुलवडिया से बरारी जाने वाली गंगा दार्जिलिंग सड़क के किनारे ले जाकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।