कांग्रेस प्रवक्ता कौस्तव बागची गिरफ्तार, सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता

कांग्रेस प्रवक्ता कौस्तव बागची गिरफ्तार, सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

सिलीगुड़ी । कांग्रेस प्रवक्ता कौस्तव बागची की गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को सिलीगुड़ी के सड़क पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान दार्जिलिंग जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शंकर मालाकार के नेतृत्व में सिलीगुड़ी थाने का घेराव भी किया गया।

दरअसल, पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नेता और वकील कौस्तव बागची को कोलकाता पुलिस ने एक टीवी शो में सीएम ममता बनर्जी पर कथित तौर पर असम्मानजक और अपमानित करने वाली टिप्पणी करने को लेकर आज सुबह उत्तर 24 परगना जिले में उनके आवास से गिरफ्तार किया है।

इधर, कौस्तव बागची की गिरफ्तारी के बाद पुरे राज्य में कांग्रेस सड़क पर उतर गई है। इसी क्रम में दार्जिलिंग जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शंकर मालाकार के नेतृत्व में सिलीगुड़ी में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।

सिलीगुड़ी थाना का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर सिलीगुड़ी में दार्जिलिंग जिला कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मालाकार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में गणतंत्र नहीं है। सूबे की मुख्यमंत्री विरोधी की जीत और अपने हार से पागल हो गई है। उन्होंने कहा कि कौस्तव बागची की गिरफ्तारी अनैतिक है। 

Share this story