तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हुए हमले पर मुख्यमंत्री गंभीर

 तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हुए हमले पर मुख्यमंत्री गंभीर

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

पटना। बिहार विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन विपक्षी भाजपा सदस्यों ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटायी और हत्या के मामले पर जमकर हंगामा किया। साथ ही विपक्षी सदस्यों ने वॉकआट कर दिया। मामला बढ़ते देख सीएम ने दोपहर दो बजे से शुरू होने वाली कार्यवाही से पहले ट्वीट कर कहा कि मुझे समाचार पत्रों के माध्यम से तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले की जानकारी मिली है।

सीएम ने कहा कि मैंने बिहार के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को तमिलनाडु सरकार के अधिकारियों से बात कर वहां रह रहे बिहार के मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बिहारी मजदूरों के मामले में हमारी सरकार गंभीर है। बिहार के जो भी मजदूर तमिलनाडु में हैं उन सभी को सुरक्षा मुहैया कराई जायेगी, जो बिहार आना चाहते हैं उन्हें लाया जायेगा।
 

Share this story