Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
मोतिहारी। गांधी ऑडिटोरियम में गुरुवार तीन दिवसीय द्वितीय चंपारण रंग एवं लघु फिल्म महोत्सव 2023 का शुभारंभ जिलाधिकारी,शीर्षत कपिल अशोक ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर,प्रशिक्षु समाहर्ता , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा,अमीत झा,प्रसिद्ध सिने लेखक संजीव के झा,धर्मवीर,हर्षनारायण अभय अनंत,रंगकर्मी अनिल वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है,कि इस तीन दिवसीय महोत्सव में स्थानीय लोक कलाकारों के साथ राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर के कई रंगकर्मी,नाटककार व प्रसिद्ध कलाकार भाग ले रहे है।जिनके द्धारा कला व रंगकर्म का प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान रंगकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
Share this story