छ.ग. कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा आज लेंगी मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक

 छ.ग. कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा आज लेंगी मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा आज ( बुधवार) रायपुर पहुंच रहीं हैं। दोपहर बाद राजधानी रायपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंत्रियों की बैठक लेंगी।

पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर गहन चर्चा होगी।साथ ही ईडी के छापों को लेकर भी विचार -विमर्श किया जायेगा।आज कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का कोरापुट ओडिशा से जगदलपुर पहुंचेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। इसके अलावा उल्का गुरुवार को राजीव भवन में होने वाली महापौरों की बैठक में शामिल होंगे।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार शहरी क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति बहुत मजबूत नहीं है और पार्टी के कई मंत्रियों और विधायकों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। बैठक में इसे लेकर विशेष चर्चा होगी। प्रदेश में सत्ता और संगठन के आपसी सामंजस्य के साथ ही राजनीतिक हालातों पर चर्चा होगी।

इसके अलावा विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर भी मंथन किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए सर्वे रिपोर्ट तैयार कर ली है और इस रिपोर्ट के आधार पर अब 90 विधानसभा सीटों में विधायकों की परफॉर्मेंस के अलावा प्रभारी मंत्रियों के काम की भी समीक्षा की जाएगी। गुरुवार को कांग्रेस के महापौरों की बैठक होगी।

जिसमें चुनाव को लेकर निकायों के महापौर की भी भूमिका तय की जाएगी।
 

Share this story