अमित शाह की बैठक में हिस्सा लेने भाजपा कार्यकर्ताओं का दल पटना रवाना

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
नवादा । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार चुन्नू के नेतृत्व में शनिवार को पटना के बापू सभागार में आयोजित स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह में भाग लेने कार्यकर्ताओं का दल नवादा से रवाना हो चुका है। जिसे देश के गृह मंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद कुमार चुन्नू ने बताया कि नवादा जिले से 200 कार्यकर्ताओं की टीम उनके नेतृत्व में पटना के लिए रवाना हो रही है। ताकि अमित शाह का संबोधन सुनकर हम स्वामी सहजानंद सरस्वती के सपनों को भारत बनाने के लिए समाज मैं उनकी बातों को रख पाए ।उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर के आवाहन पर आज भारतीय जनता पार्टी स्वामी सहजानंद सरस्वती के आदर्शों को जन -जन तक पहुंचाने के लिए बड़ी बड़ी टीम तैयार कर काम करेगी ।
उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह का संदेश नवादा से जा रहे कार्यकर्ता सुनकर इसे गांव-गांव तक पहुंचाएंगे ।ताकि सबल भारत का निर्माण हो सके। प्रमोद चुन्नू ने कहा कि सांसद विवेक ठाकुर के नेतृत्व में बिहार के गांव गांव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संदेशों को पहुंचाया जाएगा ।ताकि 2024 में भी पुनः तीसरी बार देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बन सके। इसमें सहजानंद सरस्वती के अनुयायियों का भी पूर्ण योगदान हो।