भाजपा सदस्यों ने मंत्री मंसूरी के इस्तीफे सहित शहीद के पिता पर ज्यादती को लेकर तीसरे दिन जताया विरोध

भाजपा सदस्यों ने मंत्री मंसूरी के इस्तीफे सहित शहीद के पिता पर ज्यादती को लेकर तीसरे दिन जताया विरोध

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

पटना । बिहार विधानमंडल बजट सत्र के तीसरे दिन विपक्षी भाजपा सदस्यों ने मंत्री इस्राइल मंसूरी के इस्तीफे की मांग सहित वैशाली में सेना के शहीद जवान के पिता को पुलिस द्वारा अपराधियों के तरह सलूक करने का मामला को लेकर बाहर में विरोध जताया। पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महा गठबंधन सरकार का मंत्री इस्राइल मंसूरी का मुजफ्फरपुर राहुल हत्याकांड मामले में संलिप्तता है। वह अपना इस्तीफा दे।

नीरज बबलू ने कहा कि जिस तरह सत्ता संपोषित लोग अपने पॉवर का दुरुपयोग कर हत्या और अपराध जैसे कृत्यों में संलिप्त है यह स्थिति भयावह है। उन्होंने कहा मुजफ्फरपुर के कांटी क्षेत्र के युवक की हत्या को एक माह से ऊपर होने को हैं, लेकिन आज तक कोई अपराधी पकड़ में नहीं आया है। मंत्री इस्राइल मंसूरी के प्रभाव की वजह से यह हो रहा है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ अपराध चरम पर है तो दूसरी ओर प्रशासन भी अपराधियों जैसा ही सलूक कर रही है। उन्होंने कहा कि वैशाली में जिस तरह से सेना के शहीद जवान के पिता को घसीटते हुए पुलिस ले गई, यह पुलिस का आपराधिक चेहरा ही दिखता है।

उन्होंने कहा कि गलवान में हुए शहीद के पिता को जमीन के विवाद में जबरन गिरफ्तार कर ले गई थी पुलिस। वहा पदस्थापित दरोगा ने एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग कर इस कार्य को अंजाम दिया है।हम शहीद का अपमान नहीं सहेंगे। शहीद के पिता को घसीटकर ले जाना। अपराधी की तरह व्यवहार करना एससी-एसटी दरोगा द्वारा रंगदारी का एक्ट लगाना निदंनीय है।

Share this story