राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण और बूथ सशक्तिकरण पर भाजपा की हुई बैठक

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
बगहा । बगहा जिला भाजपा अंतर्गत बगहा नगर मंडल के शक्ति केंद्र संख्या 01 पर शक्ति केंद्र प्रमुख अजय मोहन गुप्ता के आवास पर , शक्ति केंद्र संख्या 2 कैलाश नगर के हनुमान मंदिर और शक्ति केंद्र संख्या 3 पर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लोक सभा में दिए गए अभिभाषण और बूथ सशक्तिकरण अभियान से संबंधित बैठक नगर अध्यक्ष विजय साहु के अध्यक्षता में संपन्न हुई।
अभिभाषण को जिला मंत्री रितु जायसवाल, अजय मोहन गुप्ता,राजेश बैठा, नागेंद्र सहनी , और दीपक राही , रौशन तिवारी ने पढ़कर सुनाया। विषय प्रवेश जिला उपाध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने कराया । जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी ने जिज्ञासा समाधान और प्रश्नोत्तरी पर अपने विचार व्यक्त किए, जबकि बूथ सशक्तिकरण अभियान पर अपना विचार रखते हुए जिला महामंत्री सह लोक सभा संयोजक अचिंत्य कुमार ने बूथ स्तरीय समीक्षा किया।
जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूप नारायण यादव, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सुजीत चौरसिया , जिला प्रवक्ता दीपक राही , रौशन तिवारी , सोशल मीडिया जिला सह संयोजक गोविन्द जायसवाल , अमित पांडेय, मनोज ठाकुर वेद प्रकाश पाठक, बलराम पाठक सहित बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख और लाभुकों ने भाग लिया।