बीटी कॉलेज के सामने खड़ी गाड़ी से एंबुलेंस टकराई, चार घायल

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
कोलकाता। एंबुलेंस ने खड़े मालवाहक वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में एंबुलेंस चालक सहित चार लोग घायल हो गये। यह हादसा बीटी कॉलेज के सहारा ब्रिज के पास हुआ। एंबुलेंस एयरपोर्ट से मध्यमग्राम जा रही थी। मरीज और उसके परिजन समेत कुल पांच लोग उसमें सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उस समय सड़क पर टायर फटने के कारण एंबुलेंस चालक ने नियंत्रण खो दिया। सड़क के किनारे माल से लदी एक वाहन खड़ी थी। एंबुलेंस ने नियंत्रण खो दिया और खड़ी गाड़ी के पीछे जा टकराई। पीछे बैठे मरीज व उसके परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। इनके चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने गंभीर लहूलुहान हालत में उन्हें बारासात स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज चल रहा है। एयरपोर्ट पुलिस ने लॉरी और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। एयरपोर्ट पुलिस घटना की जांच कर रही है।