वर्ष 2014 के पहले बने सभी आधार कार्ड को किया जाएगा अपडेट

वर्ष 2014 के पहले बने सभी आधार कार्ड को किया जाएगा अपडेट

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

जगदलपुर। ई डिस्ट्रिक्ट प्रबंधक राजेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपका आधार कार्ड 10 वर्ष पहले बना है, तो उसे अपडेट कराना आवश्यक है। समय रहते अपडेट नहीं कराने पर आधार कार्ड रद्द भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि 10 वर्ष पहले बने सभी आधार कार्ड को अनिवार्य रूप से अपडेट कराना है। राज्य सरकार ने इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश जारी किया है। आधार कार्डधारकों का मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि अगर बदल गया है, तो उसे भी अपडेट कराना आवश्यक है।

आधार अपडेशन का कार्य जिले में 55 स्थानों पर किया जा रहा है। इसके साथ ही आधार अपडेशन के लिए तोकापाल में विशेष शिविरों का आयोजन भी प्रारंभ हो गया है। इसके साथ ही जगदलपुर स्थित कलेक्टोरेट में भी आधार अपडेशन का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आधार को अपडेट नहीं किए जाने पर राशन, पेंशन, पेनकार्ड, वोटर आईडी, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता सहित शासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली महत्वपूर्ण योजनाओं से भी वंचित किया जा सकता है, इसलिए लोगों को समय रहते अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में आधार को अपडेट करना चाहिए।

Share this story