मुंबई के दादर इलाके में स्थित छबीलदास स्कूल में आग लगने से तीन लोग झुलसे

मुंबई के दादर इलाके में स्थित छबीलदास स्कूल में आग लगने से तीन लोग झुलसे

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 

मुंबई । मुंबई के दादर इलाके में स्थित छबीलदास स्कूल में बुधवार सुबह तकरीबन 5 बजे अचानक आग लगने से 3 लोग झुलस गए। तीनों को सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। दादर पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार आज सुबह दादर के छबीलदास स्कूल के सभागृह के पास रसोई घर में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई । इसी दौरान यहां चार गैस सिलेंडर फटे, इससे आग सभागृह में भी फैल गई।

तीर्थयात्रियों की भीड़ में घुसी तेज रफ़्तार कार-7 की स्पॉट पर मौत, 5-5 लाख रु. देंगे एकानाथ शिंदे

 

Share this story