यो यो हनी सिंह के गाने पर मचा बवाल, कांग्रेस विधायक ने पीएम को लिखा लेटर

यो यो हनी सिंह के गाने पर मचा बवाल, कांग्रेस विधायक ने पीएम को लिखा लेटर

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

भोपाल। कांग्रेस के सीनियर लीडर और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक लेटर लिखा है। उन्होंने अपने लेटर में हनी सिंह द्वारा गए गीत 'क ख ग' पर बैन लगाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के गीत खतरनाक हैं। इससे बच्चों कीम मानसिकता पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। इसलिए इस गीत पर बैन लगा देना चाहिए। 

क्या लिखा है अपने लेटर में

पीएम मोदी को लिखे लेटर में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी जी पिछले कुछ सालों में भारत का सूचना प्रसारण मंत्रालय कुंभकर्णी नींद सो रहा है। उसका फिल्म और गीतों के प्रसारण में कोई नियंत्रण नहीं दिखाई दे रहा है।

अनेकों तरह के वीडियो गीत तथा वेब सीरीज जिन्हें भारत के युवा, छोटे बच्चे तथा महिलाएं और पुरुष देख रहे हैं। वह भारतीय संस्कृति को लगातार दूषित औऱ प्रदूषित कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से निवेदन करता हूं कि हाल ही में गायक यो यो हनी सिंह द्वारा 'क ख ग' नामक एक एलबम लांच किया है जिस पर सरकार को तुरंत एक्शन लेते हुए उसका प्रसारण पूरे देश में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। क ख ग गीत छोटे-छोटे बच्चे के लिए अंत्यत खतरनाक है। इस गीत के शब्दों का सीधे-सीधे छोटे बच्चों तथा उनकी सीधा संबंध बच्चों की स्कूल लाइफ से है।

क्यों हो रहा है विरोध

दरअसल, फेमस सिंगर यो यो हनी सिंह के नए गाने का इंदौर में विरोध शुरू हो गया है। विरोध कर रहे लोगों को कहना है कि इस गानों में बच्चों को हिन्दी वर्णमाला के नाम पर गाली सिखाने की बात कही गई है। अब इसी गाने को लेकर विरोध तेज है। इसी को लेकर पीएम मोदी से लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को लेकर लेटर लिखा गया है।

यह भी पढ़ें :  बाढ़ से जूझ रहे गुजरात में फिर भारी बारिश का अलर्ट, राजस्थान-मप्र-तेलंगाना में भी यही हाल

Share this story