पूरी क्लास को सजा दे रहा था टीचर, अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी एक मासूम छात्रा, जानिए फिर क्या हुआ ?

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
बेंगलुरू। यहां एक निजी स्कूल में टीचर ने क्लास के सभी स्टूडेंट्स को सामूहिक रूप से पनिशमेंट दी। इस दौरान एक छात्रा चक्कर खाकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। बच्ची प्राइमरी की स्टूडेंट थी। पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार दोपहर शहर के गंगाम्मगुडी स्थित स्कूल में हुई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक लड़की दोपहर करीब 1.30 बजे कक्षा में उस समय गिर गई, जब कथित तौर पर शिक्षक छात्रों को सजा दे रहा था। छात्रा को शिक्षकों द्वारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया।"
बाद में स्कूल प्रशासन ने घटना की जानकारी माता-पिता को दी और शव को बालिका के घर ले गए। पुलिस ने कहा कि लड़की के पिता ने बाद में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर CRPC की धारा 174 (सी) के तहत मामला दर्ज की जांच शुरू कर दी गई है।
सिर्फ पिटाई पर 10 साल की सजा संभावित
स्कूल में बच्चों को सजा देने के अकसर मामले सामने आते रहे हैं। इस तरह के मामलों पर रोक लगाने केंद्र सरकार ने किशोर न्याय अधिनियम 2015 यानि जुवेनाइल जस्टिस एक्ट लागू किया हुआ है। इसके अलावा भी कई कानून और गाइडलाइन हैं, जो बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।