सुप्रीम कोर्टः पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की जमानत को सीबीआई ने दी चुनौती, 20 जनवरी को सुनवाई
Jan 18, 2023, 19:41 IST

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को बांबे हाईकोर्ट से मिली जमानत को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिका पर 20 जनवरी को सुनवाई करेगा। बांबे हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर, 2022 को अनिल देशमुख को जमानत दी थी।
अनिल देशमुख को जमानत देते हुए बांबे हाईकोर्ट ने सीबीआई को जमानत के आदेश के खिलाफ अपील करने के लिए 10 दिनों का समय दिया था। नवंबर, 2022 में मुंबई की विशेष अदालत ने अनिल देशमुख की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
विशेष अदालत के आदेश के खिलाफ अनिल देशमुख ने बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद बांबे हाईकोर्ट ने अनिल देशमुख को जमानत दी थी।