दोपहर धूप लेकिन रात में ठंड का सितम,ठिठुरने को लोग मजबूर

ds

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

अररिया। पछुआ हवा के साथ सर्द भरी ठंड के सितम ने आम जनजीवन प्रभावित कर दिया है।दोपहर में धूप निकलता है,लेकिन सूर्य की तपिश शीतलहर के कारण आमजनों को ठंड से राहत नहीं दे रही है।लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रहा है और रात को न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री तक पहुंच जा रहा है।

ठंड के कारण शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों के लोगों को जीना मुहाल कर दिया है।लोग अपने शरीर को गर्म रखने के लिए गर्म कपड़ों के साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं।शहरी क्षेत्र में जहां सार्वजनिक स्थानों पर नगर परिषद की ओर से अलाव जलवाया जा रहा है।

ग्रामीण इलाकों में लोग स्वयं से अपने दरवाजे पर अलाव जलाकर अपने शरीर को गर्म रख रहे हैं।सुबह और शाम को भारी धुंध और कुहासा के कारण यातायात और आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

धुंध के कारण वाहन को चलाने में वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।ठंड के कारण आमजनों की जिंदगी ठहर सी गयी है।सुबह और शाम के बाद बाजार की सड़कें सुनसान हो जा रही है। ग्राहकों के नहीं रहने के कारण दुकानदार भी शाम को ही अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर घर मे दुबक जा रहे हैं।

Share this story