धमतरी-गर्मी शुरू होने से पहले खट्टी एनीकट सूखा, निस्तारी पानी छोड़ने की मांग

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
धमतरी। गर्मी शुरू होने से पहले ही गांवों में निस्तारी संकट सामने आ रही है। खट्टी व नारी के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर सूखे एनीकट में निस्तारी पानी भरने की मांग की है, ताकि सात से आठ गांवों के ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में जलसंकट से जूझना न पड़े। गांव से लगा एनीकट पूरी तरह से सूख चुका है, इससे ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गई है।
मगरलोड ब्लाक के ग्राम खट्टी व नारी निवासी ग्रामीण व किसान सुरेश साहू, धनवाराम, भुवन लाल, मनोहर लाल, शत्रुघन, भागवत राम, केवल राम, जागेश्वर कुमार, सुखीत राम, लेखराम, तीजूराम, अर्जुन राम, भारत लाल आदि 23 जनवरी को कलेक्ट्रेट पहुंचे।
कलेक्टर व जल संसाधन अधिकारी के नाम सौंपे ज्ञापन में किसान व ग्रामीणों ने बताया है कि खट्टी एनीकट पूरी तरह से सूख चुका है, जबकि अभी गर्मी की शुरूआत नहीं हुई है। एनीकट सूखने से ग्रामीणों के सामने मवेशी धोने व निस्तारी समेत कई समस्याएं है।
वहीं एनीकट सूखने से गांव का भू-जलस्तर तेजी से गिरने लगा है। अभी से ही कुछ ग्रामीणों के मोटरपंप हाफने लगा है। खट्टी एनीकट के पानी का उपयोग क्षेत्र के ग्राम नारी, करेलीबड़ी, चारभाठा, गुदगुदा, भोथा, हरदी आदि गांवों के लोग करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गरियाबंद जिले के सिकासेर बांध से इस एनीकट में शीघ्र ही पानी भर जाता है।वर्तमान में सिकासेर बांध से पानी छोड़ा गया है।
जल संसाधन विभाग आदेश करें, तो एक या दो दिन के भीतर कुकदा डेम से एनीकट भर सकता है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से एनीकट को शीघ्र भरने गुहार लगाई है, ताकि भीषण गर्मी शुरू होने के बाद ग्रामीणों को पेयजल व निस्तारी संकट से न गुजरना पड़े। गंगरेल बांध से भी एनीकट में महानदी से होते हुए पानी पहुंच जाता है, लेकिन पानी पहुंचने में समय लगता है।