देश के फेमस युटयुबर को अमित को सांप ने काटा : हर महीने कमते हैं 11 करोड़, लाखों लोग देखते हैं उनके वीडियो

ads

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर इलाके के रहने वाले अमित शर्मा को सांप ने काट दिया। घटना के बाद अमित का हॉस्पिटल में इलाज जारी है। पहले की बजाय अब अमित की हालत में काफी ज्यादा सुधार है। लेकिन जबसे अमित को सांप ने काटा है तबसे अमित को लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है क्योंकि उनकी कोई भी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड नहीं हुई है। 

अमित के वीडियो को देखते हैं करोड़ों लोग

दरअसल, अलवर जिले का रहने वाला यूट्यूबर अमित ही यूट्यूब पर क्रेजी एक्स वाई जेड और इंडियन बॉक्सर के नाम के पेज का एडमिन है। दोनों पेज पर कुल 25 मिलियन के करीब है। दोनों पेज से करीब 1 महीने की कमाई करीब 11 करोड़ रुपए है।

इसके अलावा अमित और भी कई ऐसे ही ऑनलाइन कामों में लगे हुए हैं। अब सांप काटने के बाद उन्हें दिन-ब-दिन लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। आपको बता दें कि अमित अपने यूट्यूब पेजेस पर साइंस और अन्य कोई टेक्निकल है कि वीडियो डालते रहते हैं।

जिन्हें लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। वीडियो अपलोड होने के कुछ ही घंटों में करोड़ों लोग उसे देख चुके होते हैं। अमित की इनकम का यही एक जरिया है।

देश के टॉप यूट्यूबर में से एक हैं अमित

अमित का जन्म अलवर जिले के बानसूर में सन 2000 में हुआ। अमित ने पहले तो आईआईटी रुड़की से अपनी पढ़ाई की। इसके बाद यूट्यूब पर अपने दोनों पेज शुरू किए।

और वीडियो डालना शुरू कर दिया। स्टार्टिंग से ही अमित के वीडियो को लोगों ने खूब सराहा। जिसकी बदौलत आज वो राजस्थान ही नहीं बल्कि देश के टॉप यूट्यूबर में एक है।

हर महीने करीब 2 करोड रुपए की

अमित अपने एक पेज क्रेजी एक्स वाई जेड पर तो साइंस और डेली लाइफ से जुड़े हैक के वीडियो अपलोड करते हैं। इस पेज पर उनके करीब 9 करोड़ महीने की कमाई है। जबकि दूसरा पेज द इंडियन बॉक्सर के नाम से है। जिसमें वह चीजों की अनबॉक्सिंग करते हैं। इससे भी उन्हें हर महीने करीब 2 करोड रुपए की कमाई होती है।

Share this story