रायपुर: डॉ. महंत के निवास पहुंचीं, छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा
Sun, 22 Jan 2023

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
रायपुर । आईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा रविवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के निवास भेंट करने पहुंची। इस अवसर पर कुमारी शैलजा का डॉ. चरणदास महंत की पत्नि कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत, पुत्र सूरज महंत ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
मुलाकात के दौरान राज्य के विकास एवं संसदीय विषयों पर चर्चा हुई। डॉ. महंत ने छग प्रभारी कुमारी शैलजा को शॉल श्रीफल तथा महात्मा गांधी जी की मूर्ति भेंट दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन में नगरीय निकाय मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया एवं पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा मौजूद थे।