प्लेटफार्म पर घूम रहे चार सन्दिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
Thu, 19 Jan 2023

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
किशनगंज। आरपीएफ की टीम ने बुधवार की रात किशनगंज रेलवे स्टेशन पर घूम रहे चार संदिग्ध बाग्लादेशी नागरिकों को हिरासत मे लिया है। गणतंत्र दिवस को लेकर आरपीएफ की टीम किशनगंज रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी चार व्यक्ति प्लेटफार्म पर ट्रेन पकड़ने का इंतजार कर रहे थे।
चारों के सन्दिग्ध लगने पर पूछताछ के लिए थाना लाया गया। पूछताछ में इनके बांग्लादेशी होने का पता चला। ये सभी बंग्लादेश से भारत मे अवैध तरीके से प्रवेश किये थे। आरपीएफ व जीआरपी चारो नागरिकों से पूछताछ कर रही है। इस मामले को लेकर रेल डीएसपी भी किशनगंज पहुंचे है।