पीएफआई पर बैन के बाद जहांगीरपुरी में गश्त पर निकले पुलिसकर्मी

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
नई दिल्ली। देश में पीएफआई के बैन के बाद गहमा गहमी का माहौल है। वहीं इस वक्त नवरात्रि का पर्व भी चल रहा है। इन दोनों के मद्देनजर दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले की डीसीपी उषा रंगनानी, जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर निकलीं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इससे पहले अप्रैल महीने में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी, इसलिए पुलिस यहां अधिक सावधानी बरत रही है।
डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जिससे इलाके में काफी भीड़भाड़ है। इस इलाके में मिश्रित आबादी रहती है। इसके चलते पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है।क्षेत्र में किसी भी तरह का तनाव न हो, इसलिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। उन्होने कहा कि क्षेत्र में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह से नियंत्रण में है।
उल्लेखनीय है कि जहांगीरपुरी में अप्रैल के महीने में हनुमान जयंती के दौरान शोभायात्रा निकलने के दौरान दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प के बाद, पुलिस और भी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। संवेदनशील क्षेत्र होने के चलते त्योहारों पर यह भारी संख्या में पुलिस किया जाता है। वहीं, नवरात्रि और दशहरा के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसलिए इलाके में कई लोगों के आईडी कार्ड की भी जांच की गई।