पार्टी विद डिफरेंस: 6 सांसदों ने किया पार्टी विरोधी काम, 650 शिकायतें मिली

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड ब्रेक जीत हासिल करने के बावजूद भाजपा में सबकुछ अनुशासित नहीं है। पार्टी फिलहाल वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है, लेकिन साथ ही घर के भेदी को भी ठिकाने लगाने की तैयारी कर दी है।
पार्टी की ओर से बनाई गई अनुशासन समिति के पास विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के भीतरघात और अन्य शिकायतों की सूची पेश कर दी गई है। आगामी दिनों में अनुशासन समिति इन सभी के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के 6 सांसदों की शिकायतें आलाकमान के पास पहुंची थी। इन सांसदों पर पार्टी उम्मीदवारों को सहयोग नहीं करने का आरोप था। जानकारी मिलते ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इनकी जमकर क्लास लगाई।
इसके अलावा पूरे राज्य से भाजपा को पार्टी कार्यकर्ताओं-नेताओं की ओर से 650 शिकायतें मिली हैं। इसमें सर्वाधिक शिकायत सौराष्ट्र से है, जबकि सबसे कम शिकायत मध्य जोन से आई है।
उत्तर जोन से 125 शिकायतें समिति को मिली हैं। अनुशासन समिति ने जोन के अनुसार पार्टी नेताओं की शिकायतें सुनी। अब इन सभी शिकायतों की एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट के बाद भाजपा की ओर से अनुशासन तोड़ने वाले कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
पार्टी सूत्रों के अनुसार गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में सौराष्ट्र के 2, उत्तर गुजरात के 2 और मध्य गुजरात के 2 सांसदों ने भूमिका निभाई। इन 6 सांसदों को केन्द्रीय नेतृत्व ने कड़ी फटकार लगाई है।