11 अक्टूबर को उज्जैन दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, महाकाल कॉरिडोर का करेंगे शुभारंभ

4

उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी एक्टूबर में एक बार फिर से मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में शिवराज सरकार के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट महाकाल कॉरिडोर का शुभारंभ करने के लिए पीएम मोदी 11 अक्टूबर को एमपी दौरे पर आएंगे।

जानकारी के अनुसार, उज्जैन में शिवराज सिंह सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है। इसके बनने से महाकाल मंदिर पहले से ज्यादा भव्य हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण करने उज्जैन आएंगे।

750 करोड़ में तैयार हुआ कॉरिडोर

जानकारी के अनुसार, महाकाल कॉरिडोर को भव्य तरीके से सजाया गया है। कॉरिडोर के किनारे-किनारे भगवान शिव की विशाल मूर्तियां लगाई गईं है। माना जा रहा है कि काशी से चार गुना बड़ा महाकाल कॉरिडोर है।

इस पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 750 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पूरा मंदिर परिसर दो हेक्टेयर में है। फिलहाल पहले चरण का काम पूरा हो गया है। महाकाल कॉरिडोर की लंबाई 920 मीटर है। इसका निर्माण कार्य 2019 में शुरू हुआ था। 

चुनावी मूड में बीजेपी

मध्यप्रदेश में 2023 में चुनाव होने हैं। इन चुनावों को देखते हुए बीजेपी एक्टिव मोड में आ गई है। इससे पहले ग्वालियर में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एलिवेडिट रोड का लोकार्पण किया था। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि उपचुनाव के समय हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया है। 

कूनो में छोड़ा था चीता

बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले 17 सितंबर को कूनो नेशनल पार्क में चीता छोड़ने के लिए मध्यप्रदेश आए थे। पीएम मोदी ने श्योपुर में एक जनसभा को भी संबोधित किया था इस दौरान पीएम मोदी समेत पूरी बीजेपी चुनावी मोड में नजर आई थी। बता दें कि करीब 70 साल बाद भारत में फिर से चीतों को वापसी हुई है। 

Share this story