राजस्थान के मानगढ़ धाम में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देंगे PM मोदी

राजस्थान के मानगढ़ धाम में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देंगे PM मोदी

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक गुजरात और राजस्थान के दौरे पर हैं। दौरे के आखिरी दिन वे राजस्थान के 'जलियांवाला बाग' मानगढ़ धाम पहुंचेंगे। वहां से जनजातीय समुदाय के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देंगे।

पीएम के कार्यक्रम में तीन मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी,मीनाक्षी लेखी और अर्जुनराम मेघवाल रहेंगे।

मोदी के दौरे से जुड़ी ये महत्वपूर्ण बातें

कहा जा रहा है कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जा सकता है। साथ ही और भी कई बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलिकॉप्टर से आमलिया आंबादरा में बने हेलीपेड पर पहुंचेंगे।

यहां से बाय रोड मानगढ़ धाम पहुंचेंगे। यहां संत गोविंद गुरु की धूणी के दर्शन और पूजा करेंगे। फिर गुजरात सीमा पर बने पार्क में स्थित संत गोविंद गुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। पीएम आम सभा का संबोधित करेंगे।

मानगढ़ धाम जयपुर से करीब 550 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल जिला बांसवाड़ा से करीब 80 किमी दूर स्थित है। यह गुजरात और मध्य प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है।

बता दें कि मानगढ़ धाम का कार्यक्रम इसलिए रखा गया है, क्योंकि इस समय देश में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम चल रहा है। देश की आजादी के आंदोलन में बलिदान देने वाले तमाम शहीदों के नाम इतिहास के पन्नों में देखने को नहीं मिलते।

इन्हें पहचान दिलाने मोदी लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। मानगढ़ धाम में संत गोविंद गुरु के नेतृत्व में 1500 आदिवासी भाइयों ने अपनी जान दी थी।

 मानगढ़ की पहाड़ी भील समुदाय और राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश की अन्य जनजातियों के लिए एक खास मुकाम रखती है। 17 नवंबर 1913 को गोविंद गुरु के नेतृत्व में 1.5 लाख से अधिक भीलों ने मानगढ़ पहाड़ी पर अंग्रेजी सरकार के खिलाफ एक आंदोलन छेड़ा था। अंग्रेजों ने उनकी  सभा पर गोलियां चलवा दी थीं। इसमें 1500 आदिवासी शहीद हुए थे।

Share this story