मिसिर दस्ते के नक्सली कुलदीप गंझू से एनआईए कर रही पूछताछ

 मिसिर दस्ते के नक्सली कुलदीप गंझू से एनआईए कर रही पूछताछ

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

रांची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा दस्ते के नक्सली कुलदीप गंझू से पूछताछ कर रही है। रांची की एनआईए ब्रांच ने कुलदीप को तीन दिनों की रिमांड पर लिया है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक एनआईए पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा में पिछले साल चार जनवरी को पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सली हमले की जांच कर रही है। कुलदीप गंझू रांची के बुढ़मू स्थित कनाड़ी गांव का रहने वाला है।

उसने 22 दिसंबर, 2022 को चाईबासा में झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया था। कुलदीप के पास कोल्हान-पोड़ाहाट के जंगलों की पूरी जानकारी है।

वह लंबे समय तक झारखंड-ओडिशा के सारंडा क्षेत्र में सक्रिय रहकर कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है।

Share this story