नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान की इलाज के दौरान मौत

नक्सली मुठभेड़ में घायल जवान की इलाज के दौरान मौत

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

रांची। चतरा जिले में भाकपा माओवादी और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ जवान की मौत हो गयी। सीआरपीएफ जवान चितरंजन कुमार का इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान बुधवार देर रात जवान की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के अधिकारी गुरुवार को मेडिका अस्पताल पहुंचे और वहां से जवान का पार्थिव शरीर को रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस ले गए। वहां जवान के शव पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद उसे श्रद्धांजलि देकर उसके शव को पैतृक आवास बिहार के नालंदा भेज दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि चतरा जिले के प्रतापपुर-कुंदा थाना क्षेत्र के सिकिद बलही जंगल में 18 सितम्बर को पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी।

यह मुठभेड़ भाकपा माओवादी संगठन के रीजनल कमिटी सदस्य अरविंद भुइयां और सब जोनल कमांडर मनोहर गंझू दस्ते के साथ हुई थी। मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया था। उसे हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया था।

Share this story