हरिद्वार : मनसा देवी पैदल मार्ग पर स्कूटी में लगी आग

Haridwar: Scooty caught fire on Mansa Devi walkway

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 

हरिद्वार । मनसा देवी पैदल मार्ग पर एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। गिरने के बाद स्कूटी देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई। गनीमत यह रही कि इसमें स्कूटी सवार को कोई नुकसान नहीं हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, मगर वे ऐसा करने में नाकामयाब रहे।

मनसा देवी पैदल मार्ग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो बुधवार शाम का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है शाम को एक युवक मनसा देवी गया था। इसी दौरान रास्ते में उसकी स्कूटी फिसल गई। इससे पहले स्कूटी सवार युवक कुछ समझ पाता स्कूटी आग के गोले में तब्दील हो गई। जिसके बाद स्कूटी धू-धू कर जल गयी।

आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन पहाड़ पर पर्याप्त मात्रा में पानी न होने के कारण स्कूटी जलकर स्वाहा हो गई। गनीमत यह रही कि स्कूटी फिसलते ही सवार दूर जाकर गिरा। जिसके कारण वह आग की चपेट में आने से बच गया। जिसके कारण बड़ा हादसा होते होते बच गया।

यह भी पढ़ें :   दुर्गा पूजा को लेकर रांची पुलिस की अपील: अफवाह पर ध्यान ना दें

Share this story