रोहतास में मालगाड़ी पटरी से उतरी:एक दर्जन डिब्बे पलटे, गया-DDU रेल मार्ग बाधित, कई ट्रेनें निरस्त की गई

Goods train derailed in Rohtas: A dozen coaches overturned, Gaya-DDU rail route disrupted, many trains canceled
पीडीडीयू जंक्शन से धनबाद कोयला लेने जा रही मालगाड़ी की खाली रैक रोहतास जिले के कुम्हऊ स्टेशन के समीप किसी कारण से बेपटरी हो गई। तेज रफ्तार होने से उसकी कुछ बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गई व बाकी बिखर गईं। डाउन के साथ ही अप और रिवर्सल लाइन पर बोगियों के आ जाने से तीनों लाइन बाधित हो गई। ट्रेनों का आवागमन रुकने की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में खलबली मच गई।
 

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
   
 
सासाराम। पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू ) गया रेल रूट पर सासाराम के कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार सुबह धनबाद जा रही मालगाड़ी की 20 बोगी बेपटरी हो गई। इससे हावड़ा दिल्ली रूट बाधित हो गया। मंडल से अधिकारियों के साथ राहत बचाव दल मौके पर पहुंचा और बोगियों को हटाने का काम शुरू कर दिया। इस दुर्घटना के कारण यात्री ट्रेनों पर बहुत बुरा असर पड़ा पांच ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। वहीं 14 ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया गया। इस दौरान गया से लेकर पीडीडीयू जंक्शन तक यात्री ट्रेनों के इंतजार में परेशान रहे।

पीडीडीयू जंक्शन से धनबाद कोयला लेने जा रही मालगाड़ी की खाली रैक रोहतास जिले के कुम्हऊ स्टेशन के समीप किसी कारण से बेपटरी हो गई। तेज रफ्तार होने से उसकी कुछ बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गई व बाकी बिखर गईं। डाउन के साथ ही अप और रिवर्सल लाइन पर बोगियों के आ जाने से तीनों लाइन बाधित हो गई। ट्रेनों का आवागमन रुकने की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में खलबली मच गई।

आनन फानन डीआरएम राजेश कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव दल भी काम में जुट गया। मालगाड़ी बेपटरी होने से कालका मेल, दून एक्सप्रेस, मुंबई मेल, सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस, जोधपुर जहां-तहां खड़ी कर दी गई। इस घटना के बाद पांच ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। जबकि 14 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया गया।  

ये ट्रेनें हुई निरस्त

कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी के 20 वैगन बेपटरी
कुम्हऊ रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी के 20 वैगन बेपटरी

गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, गया-डेहरी आनसोन स्पेशल पैसेंजर, डेहरी आनसोन-गया स्पेशल पैसेंजर, डेहरी आनसोन-पीडीडीयू जंक्शन स्पेशल, पीडीडीयू जंक्शन - डेहरी आनसोन स्पेशल ट्रेन का परिचालन निरस्त कर दिया गया। अप और डाउन भभुआ रोड पटना इंटरसिटी को भी निरस्त कर दिया गया। 

 गुरुवार को  निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें 
भभुआ रोड-पबजना इंटरसिटी, डाउन नई दिल्ली गया महाबोधि एक्सप्रेस, डाउन वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस गुरुवार को नहीं चलेगी। वहीं चेन्नई से चली चेन्नई गया एक्सप्रेस गुरुवार को पीडीडीयू जंक्शन से आगे नहीं जाएगी। नई दिल्ली-गया एक्सप्रेस भी पीडीडीयू जंक्शन पर ही रुकेगी। 

कुम्हऊ में मालगाड़ी बेपटरी


मालगाड़ी बेपटरी होने से ट्रेनों का परिचालन अस्तव्यस्त होने से यात्रियों को बहुत परेशानी हुई। गया जाने वाले यात्रियों को सड़क मार्ग से जाना पड़ा। वहीं ट्रेनों के देरी से चलने से यात्री परेशान रहे।  मां का इलाज कराने के बाद गया जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे राजीव ने बताया कि योजना थी कि सुबह 10  बजे तक गया पहुंच जाऊंगा, लेकिन ट्रेन निरस्त होने से अभी तक स्टेशन पर हूं। अब सड़क मार्ग से जाना पडे़गा। वहीं दूरंतो एक्सप्रेस से रतनगढ़ से सियालदह की सफर कर रही सरिता ने कहा कि ट्रेन पहले से ही विलंब से चल रही है।

अब मालगाड़ी के बेपटरी होने से कितनी देेरी से सियालदह पहुंचेगी कहा नहीं जा सकता है। आपातकालीन व्यवस्था के लिए रेलवे को इंतजाम करना चाहिए। जबलपुर से पीडीडीयू गया की यात्रा कर रहे राहुल राज ने कहा कि रेलवे की ओर से दुर्घटना के बाद यात्रियों को सही जानकारी नहीं दी जाती है। इससे दिक्कत होती है। गया जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे कुनाल मजूमदार ने कहा कि आवश्यक कार्य से गया जाना था, लेकिन ट्रेन रद्द होने से मुश्किल हो गई है। 

यह भी पढ़ें :  बिहार के इस जिले में मची बकरियों की लूट, तमाशा देख हर कोई था हैरान, जानें मामला
 

Share this story