एनएसएस इकाई की छात्राओं ने स्पर्श गंगा अभियान की टीम के साथ चलाया गंगा स्वच्छता अभियान

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
ऋषिकेश। राजकीय बालिका इंटर कालेज की एनएसएस इकाई की शिविरार्थियों ने आज स्पर्श गंगा अभियान की टीम के साथ गंगा स्वच्छता अभियान चलाया। रविवार को कार्यक्रम अधिकारी गीता यादव,भगवती रतूड़ी ,इकाई प्रमुख दिव्या कंडियाल, अंजली कपरूवान,वंदना राणा, साक्षी, रेणु सहित कई स्वयंसेवियों ने गंगा तट स्थित त्रिवेणी घाट पर गंगा स्वच्छता अभियान के तहत जगह- जगह फेंके गए कूड़े कचरे को स्पर्श गंगा की टीम के साथ एकत्र किया।
घाट पर श्रमदान के बाद वहां उपस्थित श्रद्धालुओं और आम लोगों को गंगा और घाटों को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई।
इस दौरान स्पर्श गंगा टीम के में टीम संयोजक जॉनी लांबा, रेखा सजवान ,कपिल, प्रिंस गुप्ता, आकाश अरोड़ा, सौरभ शर्मा, अंजली भट्ट ,कंचन, रमन ,आकाश सौरभ शर्मा ,मधु ,तारा, छाया ,किरण, वर्षा ,ममता, मंजू शालू, दिव्या कुमारी, सपना, ममता ,अन्नू ,पूजा ,रेखा राणा आदि शामिल रहे।