हिंसाग्रस्त मणिपुर से मध्य प्रदेश के 23 युवा पहुंचे इंदौर

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
इंदौर। हिंसाग्रस्त मणिपुर में फंसे मध्य प्रदेश के 23 युवा बुधवार देर रात इंदौर पहुंचे। इन युवाओं का यहां एयरपोर्ट पर क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी ने आत्मीय स्वागत कर अगवानी की। इस अवसर पर विमानतल पर व्यवस्थाओं के लिए पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद था।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विशेष प्रयासों से मणिपुर से इन छात्रों को इंदौर लाया गया है। इंदौर विमानतल पहुंचने पर युवाओं का आत्मीय स्वागत किया गया। युवाओं को विशेष रूप से टिकट की व्यवस्था कर अपने-अपने गृह क्षेत्र में भेजा गया।
विमानतल पर युवाओं के पेयजल, भोजन और नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। विमानतल पर सांसद शंकर लालवानी के अलावा एडीएम अजयदेव शर्मा, एसडीएम मुनीष सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर विनोद राठौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मणिपुर से जो युवा इंदौर आये, उनमें नंदकिशोर यादव-धार, कामिनी कश्यप-सागर, ओजस मुधराज-खण्डवा, शशिभान तिवारी-खण्डवा, रितिक मिश्रा-सिंगरौली, आलोक कुमार राय-बैतूल, मनोज पाल-शिवपुरी, सुयश पटेल-जबलपुर, हर्ष राव-खण्डवा, करण कुन्ते-इंदौर, शिवम राय-खण्डवा, शिल्पा सोनी-खरगोन, सचिन आर्य-बैतूल, मयंक सिंह-भिंड, हर्षित वर्मा-ग्वालियर, अंश अग्निहोत्री-ग्वालियर, निखिल सिंह-सतना, बालकिशन वाजपेयी-मुरैना, चेतन प्यासी-पन्ना, डॉ. फौजिया मुलतानी-इंदौर, शुभम गौड़-भोपाल, सुजल बिसानी-नीमच और अक्षय गुप्ता-इंदौर शामिल हैं।
इंदौर पहुंचे युवाओं ने सकुशल वापसी तथा उनकी वापसी के लिए की गई व्यवस्थाओं हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया है।