बिहार हादसे में 12 लोगों की मौत: ट्रक ने ऐसा रौंदा की चीख भी नहीं सके, PM मोदी से लेकर राष्ट्रपति ने जताया दुख

बिहार हादसे में 12 लोगों की मौत: ट्रक ने ऐसा रौंदा की चीख भी नहीं सके, PM मोदी से लेकर राष्ट्रपति ने जताया दुख

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

वैशाली। बिहार के वैशाली जिले के सुल्तानपुर गांव में रविवार देर रात हुए भीषण हादसे से पूरा देश दहल गया है। अब तक इस एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या 12 तक पहुंच चुकी है।

दुखद बात यह है कि मृतकों में 7 मासूम बच्चे शामिल हैं। कैसे एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर एक शोभायात्रा में घुस गया और  दर्जनों लोगों को रौंदते हुए निकल गया। हादसा इतना भयंकर था कि देखने वालों का रुह कांप गई।

मरने वालों को चीखने तक का मौका नहीं मिला। वहीं इस भयानक हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है।

ऐसे बिहार में शोभायात्रा बनी अंतिम यात्रा

दरअसल, रविवार रात सुल्तानपुर गांव के पास ग्रामीण एक धार्मिक कार्यक्रम में जमा हुए थे। जिसमें महिलाओं और बच्चे भी शामिल थे। सभी  स्थानीय भूमिया बाबा यानि एक पीपल के पड़े की पूजा कर पैदल वापस लौट रहे थे।

इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक  ने अनियंत्रित होकर लोगों को रौंद दिया। इसके बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। खबर लगते ही भारी संख्या में परिजन पहुंचे। अपनों को खोने वाले सड़क किनारे खड़े होकर बिलखते दिखे।

सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी ने भी जताया दुख

हादसे की खबर लगते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले तो दुख जताया। इसके बाद  जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द लोगों का उचित इलाज किया जाए। वहीं साथ उनकी हर संभव मदद की जाए।

सीएम ने इस हादसे पर मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि देने की भी घोषणा की है।  इसके अलावा बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी  यादव ने हादसे पर दुख जताया है।

उन्होंने शोक जताते हुए कहा कि वैशाली की सड़क दुर्घटना की हृदयविदारक खबर से मर्माहत हूं। शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने कामना करता हूं।

Share this story