यशस्वी WTC में इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले सबसे युवा बैट्समैन बने

Yashasvi Jaiswal

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

India batsman Yashasvi Jaiswal hits out for 6 runs during day one of the 2nd Test Match between India and England at ACA-VDCA Stadium on February 02,...

विशाखापत्तनम ।  IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया और कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। यशस्वी के टेस्ट करियर का यह दूसरा शतक था जबकि भारतीय धरती पर टेस्ट में यह उनका पहला शतक था। उन्होंने पहली पारी में अपना शतक 151 गेंदों पर पूरा किया।

India's Yashasvi Jaiswal is congratulated by England's captain Ben Stokes for an unbeaten 179 runs at the end of the first day of the second Test...

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इग्लैंड के खिलाफ यशस्वी ने किया कमाल

यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शतक लगाया और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। उन्होंने यह कमाल 22 साल 36 दिन की उम्र में किया। हालांकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज यशस्वी ही हैं और उन्होंने साल 2023 में वेस्टइंडीज में यह कमाल 21 साल 196 दिन की उम्र में किया था।

India's Ravichandran Ashwin and Yashasvi Jaiswal walk back to the pavilion at the end of the first day play of the second Test cricket match between...

WTC में भारत के लिए शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

21 वर्ष 196 दिन – यशस्वी जयसवाल बनाम वेस्टइंडीज
22वर्ष 036 दिन – यशस्वी जयसवाल बनाम इंग्लैंड
23वर्ष 097 दिन – शुभमन गिल बनाम बांग्लादेश
23 वर्ष 151 दिन – ऋषभ पंत बनाम इंग्लैंड

दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल विशाखापत्तनम में शतक लगाने वाले 8वें बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह कमाल कोहली, रोहित, मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, एमएस धोनी, पुजारा और केएल राहुल कर चुके हैं। अब यशस्वी भी इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए। यहां पर भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 शतक विराट कोहली ने लगाए हैं जबकि 3 शतक के साथ  रोहित शर्मा  दूसरे स्थान पर हैं।

विशाखापत्तनम में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय

4-विराट कोहली
3 – रोहित शर्मा
1 – मयंक अग्रवाल
1- शिखर धवन
1 – एमएस धोनी
1- चेतेश्वर पुजारा
1- केएल राहु
1- यशस्वी जायसवाल

Share this story