T20 WorldCup :  इंडिया ने पहला मैच जीता, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

T20WorldCup #India

Newspoint24/newsdesk

 

टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच जीत लिया। न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।

 

Rishabh Pant of India plays a shot during the ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 match between India and Ireland at Nassau County...

Rohit Sharma of India plays a shot during the ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 match between India and Ireland at Nassau County...

इंडियन बॉलर्स ने आयरलैंड की टीम को 96 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजों ने 13वें ओवर में टारगेट चेज कर लिया। रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाई।

रोहित शर्मा ने 3 रिकॉर्ड बनाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 600 सिक्स, सबसे कम गेंदों में 4 हजार रन और टी-20 वर्ल्ड कप में एक हजार रन पूरे किए।

आयरिश टीम को पहली ओवर में की गई गलती भारी पड़ी, जब स्लिप में बालबर्नी ने रोहित शर्मा का कैच छोड़ दिया।

रोहित के 600 इंटरनेशनल सिक्स, टी-20 WC में एक हजार रन भी पूरे

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 600 छक्के जमा दिए हैं। उन्होंने उन्होंने 9वां ओवर डाल रहे जोशुआ लिटिल की लगातार दो बॉल पर छक्के जमाए। इतना ही नहीं, रोहित ने दूसरे छक्के के साथ रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप में एक हजार रन भी पूरे कर लिए।  

 

रोहित कम बॉल पर 4 हजार T20 रन बनाने वाले बैटर, कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

रोहित शर्मा ने सबसे कम गेंद में 4 हजार टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बैटर बने हैं। उन्होंने 2860 बॉल पर यह अचीवमेंट हासिल किया। रोहित ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने 2900 बॉल पर 4 हजार टी-20 इंटरनेशनल रन बनाए थे।

भारतीय टीम ने दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर विकेट गंवाया। यहां विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हुए। वे शॉर्ट लेंथ बॉल पर थर्ड मैन पर खड़े बेन व्हाइट को कैच थमा बैठे। विराट ने सिर्फ एक रन बनाया। कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए थे।

हार्दिक की शानदार गेंदबाजी, 4 ओवर में 3 विकेट झटके

हार्दिक की शानदार गेंदबाजी, 4 ओवर में 3 विकेट झटके

उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी की। वे 7वां, 9वां, 11वां और 13वां ओवर डाला। पंड्या ने अपने स्पेल में 27 रन देकर तीन विकेट निकाले। पंड्या ने लोर्कन टकर को 10, कर्टिस कैम्फर को 12 और मार्क अडैर को 3 रन के स्कोर पर आउट किया।

Share this story