सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL-2024 के 57वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हराया  

सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL-2024 के 57वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हराया  

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

हैदराबाद । सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL-2024 के 57वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया। टीम ने 166 रन का टारगेट 9.4 ओवर में बिना नुकसान के चेज कर लिया। यह IPL में 150+ स्कोर का सबसे तेज रन चेज है। पिछला रिकॉर्ड डेक्कन चार्जर्स के नाम था। चार्जर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2008 में 155 रन का टारगेट 12 ओवर में चेज किया था।

Sunrisers Hyderabad's Travis Head and Abhishek Sharma walk back to the pavilion during an innings break at the Indian Premier League Twenty20 cricket...

SRH से ट्रैविस हेड ने 30 बॉल पर नाबाद 89 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 28 बॉल पर नाबाद 75 रन की पारी खेली। दोनों ने 166 रन की शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 16 चौके और 14 छक्के जमाए। लखनऊ के गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके।

Lucknow Super Giants' Nicholas Pooran plays a shot during the Indian Premier League Twenty20 cricket match between Sunrisers Hyderabad and Lucknow...

हैदराबाद के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाए। LSG से आयुष बडोनी ने नाबाद 55 और निकोलस पूरन ने नाबाद 48 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई। कप्तान केएल राहुल ने 29 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने महज 12 रन देकर 2 विकेट झटके। कप्तान पैट कमिंस को एक सफलता मिली, उन्होंने क्रुणाल पंड्या को रनआउट भी किया।

 

इस जीत से हैदराबाद (14 अंक) पॉइंट्स टेबल के तीसरे स्थान पर आ गया है, जबकि लखनऊ छठे स्थान पर फिसल गया है।

अभिषेक के छक्के से जीता हैदराबाद, 9.4 ओवर में टारगेट हासिल किया

10वें ओवर में यश ठाकुर की चौथी बॉल पर अभिषेक शर्मा के छक्के से हैदराबाद ने मैच जीत लिया है। टीम ने 166 रन का टारगेट 9.4 ओवर में हासिल कर लिया। ट्रैविस हेड नाबाद 89 और अभिषेक शर्मा ने नाबाद 75 रन की पारी खेली।

हैदराबाद ने पावरप्ले में 107 रन बनाए, सीजन में दूसरी बार 100 पार

अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने पावरप्ले में शतकीय साझेदारी कर ली है।

अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने पावरप्ले में शतकीय साझेदारी कर ली है।

हैदराबाद ने सीजन में दूसरी बार पावरप्ले में 100 से ज्यादा रन बनाए हैं। टीम ने लखनऊ के खिलाफ 6 ओवर में बिना नुकसान के 107 रन बना लिए हैं। हेड फिफ्टी पूरी कर चुके हैं, जबकि अभिषेक अर्धशतक के करीब हैं। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी हो चुकी है। हेड-अभिषेक ने नवीन-उल-हक के ओवर से 20 रन बनाए।

Share this story